Thursday, June 8, 2023
Homeरंग राजस्थानीराजस्थानी भाषा में पणिहारी किसे कहते हैं?

राजस्थानी भाषा में पणिहारी किसे कहते हैं?

राजस्थान ही नहीं पूरे भारत में ये शब्द बोला जाता है, इसी कारण पनघट पर पानी भरती जैसे गाने बने। आजकल जैसे-जैसे लोग सुविधा सम्पन्न हो रहे हैं वैसे-वैसे ही शब्द भी आम प्रचलन प्रचलन से विलुप्त होता जा रहा है। जिसके कारण आजकल की युवा पीढ़ी को इस शब्द की पहचान नहीं रहीं हैं, उन्हें इस बात का भान भी नहीं है कि पणिहारी क्या होती है और क्या करती है, आइए जानते हैं पणिहारी को –

पणिहारी

अर्थात् – पणघट पर पानी भरती स्त्री (तालाब, नाड़ी से पानी का घड़ा लेकर आती हुई स्त्री)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular