Saturday, June 3, 2023
Homeरंग राजस्थानीराजस्थान का ऐसा कौन सा घराना था, जिसके पास ब्रिटेन के सभी...

राजस्थान का ऐसा कौन सा घराना था, जिसके पास ब्रिटेन के सभी बैंकों से ज्यादा पैसा था?

मशहूर सेठ मणिकचंद को जगत घराने का जनक माना जाता है, 17वीं शताब्दी में अमीर लोगों में उनका शुमार होता था. उस समय जगत सेठ घराने की कुल संपत्ति इंग्लैंड के सभी बैंकों की तुलना में काफी ज्यादा थी. जगत सेठ परिवार के जनक मशहूर सेठ मणिकचंद के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे. 17वीं शताब्दी में यह सबसे धनवान लोगों में गिने जाते थे. एक समय ऐसा था जब भारत का यह अकेला शख्स दुनिया भर के कई देशों को कर्ज दिया करता था. इस धनवान परिवार के कारण बंगाल का मुर्शिदाबाद व्यापारिक केंद्र हुआ करता था.

जगत सेठ घराने ने सबसे ज़्यादा दौलत फतेहचंद के समय थी. बताया जाता है कि उस समय इस घराने की कुल संपत्ति करीब 10,000,000 पाउंड थी. इसका आज के समय में आकलन किया जाए तो देखा जाए तो ये कुल 1000 बिलियन पाउंड के करीब होगी. ब्रिटिश सरकार के मौजूदा दस्तावेजों में बताया गया है कि उस समय जगत सेठ घराने की कुल संपत्ति इंग्लैंड के सभी बैंकों की तुलना में काफी ज्यादा थी. यहां तक कि 1720 के दशक में ब्रिटिश अर्थव्यवस्था जगत सेठ घराने की संपत्ति से कम था.

SourceGoogle
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular