Saturday, September 30, 2023
Homeन्यूजआजादी का अमृत महोत्सव - द हेग में भारतीय दूतावास औऱ गांधी...

आजादी का अमृत महोत्सव – द हेग में भारतीय दूतावास औऱ गांधी सेंटर की ओर से संगीत कार्यक्रम का आयोजन…

द हेग ( नीदरलैंड ) – आजादी के अमृत महोत्सव के तहत द हेग ( नीदरलैंड ) स्थित द गांधी सेंटर और भारतीय दूतावास की ओर से आईआईसीआर की कल्चरल विंग द्वारा संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आजादी के 75 साल पूरे होने पर भारत अपना आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है जिसके तहत देश और विदेश में कई कार्यक्रमों के आयोजन किये जा रहे हैं।

संगीत कार्यक्रम में भारतीय संगीत और जेज संगीत के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। जिनमें संदीप भट्टाचार्य ( तबला वादक ), मार्टिजन बैजेंस (सरोद), और एथनिक जैज़ ग्रुप्स बोई अकिह के साथ मोनिका अकिहारी और नील्स ब्रौवर (डच गिटारिस्ट ) शामिल रहे।

कार्यक्रम में भारतीय दूतावास की ओर से साउंड ऑफ समर कॉन्सर्ट और नृत्य कथा की पुस्तक भी लॉन्च की गई। साथ ही भारतीय राजदूत रिनत संधू ने ओडिसी नृत्यांगना जया मेहता द्वारा लिखित पुस्तक नृत्य कथा – इंडियन डांस स्टोरीज़ फॉर चिल्ड्रन का विमोचन किया।

By – @pranitadeshpande
ईमेल- [email protected]

Related

- Advertisment -