Saturday, September 16, 2023
Homeरंग राजस्थानीलूनी नदीः भारत की एकमात्र नदी जो कभी समुद्र तक नहीं पहुंचती...

लूनी नदीः भारत की एकमात्र नदी जो कभी समुद्र तक नहीं पहुंचती । All About Luni River in Hindi

भारत की लगभग सभी नदियां किसी न किसी प्रकार से समुद्र में जाकर मिलती है। नदियों का भारत के धर्म और संस्कृति समेत अर्थव्यवस्था में भी अहम योगदान है। लेकिन देश में एक नदी ऐसी भी है जो किसी भी समुद्र में नहीं मिलती।

राजस्थान के अजमेर के नाग पहाड़ से निकलने वाली लूनी नदी (Luni River) किसी भी समुद्र में जाकर नहीं मिलती है। जो राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी भाग के एक बड़े हिस्से की सिंचाई करती हुई गुजरात पहुंचती है जहां कच्छ के रेगिस्तान में गायब हो जाती है।। इसकी कुल लंबाई 320 किलोमीटर है।

मीठे से खारा हो जाता है पानी

अजमेर से बालोतरा तक लूनी नदी का पानी मीठा होता है लेकिन उसके आगे नमक की प्रबलता के कारण पानी खारा होता जाता है।

Related

- Advertisment -