Saturday, September 16, 2023
Homeरंग राजस्थानीगागरोन दुर्गः जाने इतिहास व फोर्ट से जुड़े रोचक तथ्य - All About...

गागरोन दुर्गः जाने इतिहास व फोर्ट से जुड़े रोचक तथ्य – All About Gagron Fort in Hindi

गागरोन गुर्ग (Gagron Fort) : विश्व धरोहर में शामिल यह दुर्ग किसी अजूबे से कम नहीं है। गागरोन का किला राजस्थान के झालावाड़ जिले में आहू और कालीसिंध नदियों के संगम स्थल ‘सामेलजी’ के निकट डोड ( परमार ) राजपूतों द्वारा निर्मित्त करवाया गया था। इन्हीं के नाम पर इसे डोडगढ़ या धूलरगढ़ कहते थे। यह प्रसिद्ध दुर्ग ‘जल-दुर्ग’ का बेहतरीन उदाहरण है।

इस क़िले का निर्माण कार्य डोड राजा बीजलदेव ने 12वीं सदी में करवाया था। दुर्गम पथ, चौतरफ़ा विशाल खाई तथा मजबूत दीवारों के कारण यह दुर्ग अपने आप में अनूठा और अद्भुत है। यह दुर्ग शौर्य ही नहीं, भक्ति और त्याग की गाथाओं का साक्षी है।

Related

- Advertisment -